झारखंड : फेसबुक पर प्यार फिर एक साल से कर रहा था नाबालिग के साथ ये गंदा काम, बहला-फुसलाकर बुलाता था घर से बाहर

Central Desk
1 Min Read

बोकारो: सोशल साइट्स फेसबुक के जरिए 15 वर्षीया नाबालिग किशोरी को झांसे में लेकर यौन शोषण का मामला रविवार की शाम सिटी थाने पहुंचा।

यौन शोषण पीड़िता के पिता की शिकायत पर पुलिस ने पॉक्सो एक्ट के तहत दुष्कर्म की प्राथमिकी दर्ज की है।

…तो परिजन आरोपी के घर पहुंचे

यह सिलसिला बीते एक साल से चल रहा है। जब मामला पीड़िता के परिजनों के संज्ञान में आया, तो परिजन आरोपी के घर पहुंचे। वहां आरोपी में अपराध का कोई अहसास नहीं दिखा।

उल्टे पीड़िता के परिजनों के साथ उसने बदसलूकी की। इसके बाद पीड़िता के पिता ने थाने पहुंच कर प्राथमिकी दर्ज कराई।

- Advertisement -
sikkim-ad

बहला-फुसलाकर उसे घर से बाहर बुलाने लगा

पूरे मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक सेक्टर-तीन सी0 निवासी 20 वर्षीय सुमित कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया।

प्राथमिकी के अनुसार आरोपी युवक का फेसबुक के जरिए नाबालिग पीड़ित किशोरी से संपर्क हुआ।

उसे फेसबुक के जरिए झूठे प्रेम के जाल में फंसाया। बहला-फुसलाकर उसे घर से बाहर बुलाने लगा। इधर-उधर ले जाने के बहाने उसके साथ यौन शोषण करने लगा।

Share This Article