बोकारो: प्रेम प्रसंग में एक शादीशुदा युवती की जिंदगी बर्बाद करने का एक शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है, घटना बिरनी के खुरजियो गांव की है।
जहां युवक ने युवती का तीन सालों तक लगातार यौन शोषण किया और जब शादी करने की बात आई तो साफ मुकर गया।
इसके बाद युवती के मां-बाप ने बेटी की दूसरी जगह शादी तो करवा दी, लेकिन युवक को इतने से भी सब्र नहीं हुई और एक दिन युवती के ससुराल पहुंच गया।
फिर पहले की लाइफ की जानकारी उसके ससुराल वालों को देने की धमकी देकर फिर से युवती का दुष्कर्म कर डाला।
अब जब मामले की जानकारी युवती के परिजनों को हुई तो उन्होंने युवती को अपने घर में रखने से इनकार कर दिया।
इस तरह युवती न अपने प्यार का हो पाई और न अपने ससुराल का ही। उसकी पूरी जिंदगी ही बर्बाद हो गई।
मामले में खुरजियो की रहने वाली विवाहिता ने चरगो गांव के राकेश कुमार, पिता किशोर दास पर शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने का आरोप लगाया है।
क्या है मामला
जानकारी के अनुसार, यौन शोषण का आरोपी राकेश कुमार अपने मामा के घर खुरजियो में रहता था। इसी दौरान दोनों में प्यार हो गया और शादी का प्रलोभन देकर राकेश कुमार ने लगातार 3 सालों तक उसका यौन शोषण किया।
जब पीड़िता द्वारा शादी की बात की जाने लगी तो राकेश कुमार ने साफ इनकार कर दिया दिया। इसके बाद युवती की शादी उसके माता.पिता ने दूसरी जगह करवा दी।
युवक इतने से ही नहीं माना, बल्कि लड़की की शादी होने के बाद फिर से सम्बन्ध बनाने के ख्याल से उसे ब्लैकमेल करने लगा।
युवती को धमकी देने लगा कि सम्बन्ध नहीं बनाओगी तो हम तुम्हारे ससुरालवाले को अपने रिश्ते के बारे में सब बता देंगे।
ससुराल में जाकर किया दुष्कर्म, ग्रामीणों ने दबोचा
इसी दौरान 03 अक्टूबर 2021 को युवती के माता.पिता किसी जरूरी काम से गिरीडीह गए थे। घर में अकेली पाकर सुबह 10 बजे राकेश घर में घुस गया तथा आपत्ति जताने के बाद भी उसके साथ जबरन संबंध बनाया।
इस दिन भी वह सिंदूर का डिब्बा दिखाते हुए कहा कि आज तुम्हारे साथ शादी कर लूंगा। इसकी जानकारी ग्रामीणों को हो गई और राकेश कुमार को धर दबोचा।
पूछताछ के दौरान राकेश कुमार अपने मामा राजेन्द्र दास तथा नाना शिबू दास का नाम बताते हुए मौ़का निकाल कर वहां से फरार हो गया।
अब युवती को उसके ससुरालवाले रखने से इनकार कर रहे हैं। वहीं आरोपी युवक भी उससे शादी करने से मना कर रहा है।