Bokaro News: झारखंड के बोकारो जिले में सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ सुनिश्चित करने के लिए आधार कार्ड को अनिवार्य बनाया गया है। बिना आधार कार्ड या उसमें त्रुटियों के कारण कई लाभुक समय पर योजनाओं का लाभ नहीं ले पाते। इस समस्या को दूर करने के लिए उपायुक्त (DC) के निर्देश पर 21 अप्रैल से 1 मई 2025 तक जिले में आधार पंजीकरण और त्रुटि सुधार के लिए विशेष शिविरों का आयोजन किया जाएगा। ये शिविर बैंकों, पोस्ट ऑफिस, प्रखंड विकास पदाधिकारी (BDO) कार्यालयों, और आधार पंजीकरण केंद्रों पर आयोजित होंगे।
बता दें कि जिले के सभी बैंकों, पोस्ट ऑफिस, प्रखंड कार्यालयों, और बाल विकास परियोजना कार्यालयों में आधार पंजीकरण और सुधार केंद्र स्थापित किए जाएंगे। 21 अप्रैल से 1 मई 2025 तक, रोजाना सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक होगा। नया आधार पंजीकरण, बायोमेट्रिक अपडेट (फिंगरप्रिंट और आंखों का स्कैन), और आधार कार्ड में त्रुटि सुधार (नाम, पता, जन्मतिथि, मोबाइल नंबर आदि) अपडेट कर सकते हैं।
उपायुक्त ने बताया कि आधार कार्ड के बिना या उसमें गलत जानकारी होने पर लाभुकों को ई-केवाईसी (Know Your Customer) प्रक्रिया पूरी करने में दिक्कत होती है, जिससे वे सरकार की योजनाओं जैसे राशन वितरण, पेंशन, छात्रवृत्ति, और अन्य सब्सिडी से वंचित रह जाते हैं।
विशेष शिविर का मुख्य उद्देश्य उन सभी लाभुकों को कवर करना है जिनके पास आधार कार्ड नहीं है या जिनके आधार में नाम, पता, जन्मतिथि, या बायोमेट्रिक डेटा जैसी त्रुटियां हैं।