झारखंड : कैंसर से जूझ रही नक्सली की बूढ़ी मां, इलाज के लिए लगा रही मदद की गुहार

News Aroma Media

बोकारो : जिले के पेंक नारायणपुर थाना क्षेत्र के 25 लाख रुपये के इनामी नक्सली पोखरिया पंचायत के जरवा-ईटवाबेड़ा निवासी अनमोल दा उर्फ लालचंद हेम्ब्रम की मां 65 वर्षीय झुमी देवी इन दिनों कैंसर से पीड़ित है।

वह लड़खड़ाती जुबान से इलाज कराने के लिए गुहार लगा रही है, लेकिन कोई सुधि नहीं ले रहा है।

झुमी देवी कहती हैं, “मेरा सेवा-सत्कार करनेवाला बड़ा बेटा रामलाल एक साल पहले और पति पांच साल पहले ही मर गया है।

छोटा बेटा लालचंद हेम्ब्रम 15 वर्ष की उम्र में 21 वर्ष पहले घर छोड़कर निकल गया है, जो आज तक घर नहीं लौटा।”

वह बताती हैं कि पैसे के अभाव इलाज नहीं करा पा रही हैं। ग्रामीण शिकारी मांझी, गुडू मांझी, छुटू मांझी और शांति देवी ने बताया कि यह फोड़ा पहले छोटा सा था, लेकिन अब यह धीरे-धीरे बढ़ता जा रहा है।

झुमी देवी ने कहा कि कभी-कभी पुलिस हमारे घर पहुंचकर लालचंद हेम्ब्रम की तलाशी करती है, लेकिन किसलिए आते हैं, हमको मालूम नहीं है।