बोकारो: चंदनकियारी प्रखंड के नौडीहा निवासी पारा टीचर मो. तैयब अंसारी की असामयिक मौत आर्थिक तंगी के कारण इलाज के अभाव में हुई है।
पारा शिक्षक संघ के नेता निजामुद्दिन अंसारी ने बताया कि शासन, प्रशासन, सत्ता व विपक्ष सभी अपनी जगह पर अपनी बात करते हैं।
परंतु विगत 18 साल से अल्प मानदेय पर कार्यरत पारा टीचर की माली हालात पर गौर करने की जरूरत कोई नहीं समझता हैं। उन्होंने कहा कि पारा टीचर तैयब अंसारी के दो पुत्री के अलावा चार पुत्र एवं पत्नी है।
जिसमें एक पुत्री की शादी करना बाकि है। उस परिवार को देखनेवाला कोई नहीं है। उन्होंने कहा कि तैयब अंसारी एक साल से किडनी की बीमारी से ग्रसित थे। इसके अलावा रक्त संबधित बीमारी भी थी।
जिनका सीएमसी वेल्लोर से इलाज चल रहा था। पत्नी नुरेसा बीबी ने बताया कि आर्थिक स्थिति ठीक नहीं रहने के कारण पति का सही इलाज नहीं किया जा सका और सभी को छोड़कर दुनिया से चले गए ।
उनके द्वारा परिवार चलाने एवं बेटी की शादी की चिंता बताया गया। पारा शिक्षक संघ के नेता शत्रुधन सिंह ने सरकार से पारा टीचरों के असामयिक निधन पर पांच लाख सहयोग राशि देने की मांग करते हुए तेयब के परिवार को पांच लाख सहयाग करने की मांग की।