बोकारो: जिले के उलगढ़ा पंचायत अंतर्गत हड़मिता के दर्जनों ग्रामीणों ने प्रखंड विकास पदाधिकारी को हस्ताक्षर युक्त आवेदन देते हुए उत्क्रमित मध्य विद्यालय हडमिता में पदस्थापित पारा शिक्षक विवेकानंद यादव का अन्यत्र हस्तांतरण करने की मांग की है।
उक्त हस्ताक्षर युक्त आवेदन में पंचायत के प्रधान कार्यकारी समिति सदस्य करमी देवी एवं पंचायत समिति सदस्य कौशर हाशमी ने अनुशंसा भी की है।
पत्र की प्रति गोमिया विधायक, जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं बेरमो के अनुमंडल पदाधिकारी को भी दिया गया है।
हडमिता के दर्जनों ग्रामीणों ने एक हस्ताक्षर युक्त आवेदन देते हुए कहा कि यहां पर एक सरकारी शिक्षक थे जिन्हें जिले के किसी दूसरे स्थान पर प्रतिनियुक्ति कर दी गयी है।
बताया गया है कि उनका सारा कार्यभार उक्त पारा शिक्षक विगत कई वर्षों से संभाल रहे हैं, जिस कारण बच्चों के पठन- पाठन में काफी असुविधा हो रही है।
बता दें कि बीते कई वर्षों से झारखंड में पारा शिक्षकों की हड़ताल जारी है इन शिक्षकों की मांग थी कि उनका स्थायीकरण किया जाए व उनके वेतन को नियमानुसार दिया जाए।
लेकिन राज्य में कई सरकारें आई और गई लेकिन इन पारा शिक्षकों के मांगों को पूरा नहीं किया गया जिससे वह लगातार हड़ताल पर रहे।
लेकिन अब उन्हें करीब 18 वर्षों के संघर्ष के बाद, उनके संघर्षों का फल मिलने का समय करीब है।