बोकारो: जिले के पेटरवार थाना क्षेत्र के ओरदाना पंचायत के खूंटाबाबा मंदिर के समीप पुलिया के निकट एक कार अनियंत्रित होकर पुलिया के नीचे जा गिरी, जिससे कार पर सवार गोविंदपुर बीटीपीएस निवासी विवेक कुमार 27 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गए।
दुर्घटना में विवेक के दाहिना हाथ टूट गया है एवं सर पर गंभीर चोंट है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार- गोविंदपुर बीटीपीएस के विवेक कुमार महतो रांची से सेंट्रो कार में अपने घर लौट रहे थे कि खूंटाबाबा मंदिर के निकट कार का आगे का एक टायर ब्लास्ट हो जाने से कार अनियंत्रित होकर पलटी खा गई।
कार के पलटी होने के साथ संयोगवश विवेक कार से बाहर निकल गए। जबकि कार पलटी करते हुए पुलिया के नीचे जा गिरी।
ग्रामीणों के सहयोग से विवेक को 108 एम्बुलेंस से सीएचसी पेटरवार में भर्ती कराया गया। जहां पर डॉ ऋचा सिंह ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया।