बोकारो: जिला मुख्यालय के समीप खरवार भोगता समाज विकास संघ की ओर से एक दिवसीय धरना दिया गया। मौके पर खरवार भोगता जाति को अनुसूचित जनजाति का दर्जा प्राप्त करने को लेकर उपायुक्त बोकारो को एक मांग पत्र सौंपा गया।
संघ के अध्यक्ष सोहन गंझू ने कहा कि खरवार भोगता समाज आदिवासियत का दर्जा प्राप्त करने के लिए संघर्षरत है। भारत सरकार के सभी संस्थानों ने जनजाति सूची में शामिल करने हेतु जांच कर स्वीकृति दे दी है।
झारखंड जनजाति शोध संस्थान ने भी सकारात्मक सहमति दी है, लेकिन निवेदन विधेयक को अब तक लंबित रखा गया है।
कहा कि धरना के पूर्व बोकारो हवाई अड्डा से जिला मुख्यालय तक पैदल मार्च निकाली गई । कार्यक्रम में सभी प्रखंडों से समाज के लोग शामिल हुए ।
मौके पर लालमोहन गंझू, लालमोहन सिंह भोगता,माखो सिंह भोगता,ईश्वर गंझू,भुनेश्वर गंझू,बिगन गंझू,बैजनाथ गंझू,हिरामन सिंह भोगता,अर्जुन सिंह भोगता,पोखन भोगता,भीम गंझू,रामकुमार भोगता,जेठू गंझू,टेकलाल गंझू,बिमल देवी, केवल गंझू एवं घनश्याम गंझू , हीरालाल भोगता, पुरन भोगता, बृजमोहन भोगता, बुधन भोगता, सेवा गंझू, भोला भोगता, सुरेश भोगता, हारू देशवाली, समेत अन्य थे।