बोकारो: गोमिया थाना क्षेत्र (Gomiya police station area) अंतर्गत स्वांग स्थित हवाई अड्डा (Airport) के निकट से खौफनाक मंजर देखने को मिला है।
हवाई अड्डे के समीप एक पेड़ पर रस्सी के सहारे एक नरकंकाल (Bokaro Skeleton) लटका हुआ पाया गया है। ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि शव (Dead Body) करीब 25 से अधिक दिन पुराना होगा।
गुरुवार 17 नवंबर की सुबह एक व्यक्ति नीम का दातुन तोड़ने के लिए गया तो उसकी नज़र पेड़ से लटके नरकंकाल पर गई। उसने इसकी सूचना पूर्व मुखिया धनंजय सिंह को दी।
धनंजय सिंह ने गोमिया पुलिस (Gomia Police) को सूचित किया। पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और मामले की छानबीन (Investigation) में जुट गई है।
पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया कंकाल
थाना प्रभारी राजेश रंजन ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम (Post Mortem) के बाद मर्चरी में रखवा दिया गया है। पिछले दो माह के दौरान इस थाना क्षेत्र में गुमशुदगी (Missing) का कोई भी मामला सामने नहीं आया है।
शव क्षत विक्षत (Decomposed) हाल में है। पहचान की कोई गुंजाइश नहीं है। हालांकि पुलिस अपनी तरफ से पूरी कोशिश कर रही है और हर पहलू से जांच कर रही है।
स्वांग हवाई अड्डा में बड़ी संख्या में लोग सुबह में मॉर्निंग वॉक (Morning Walk) और योगा (Yoga) करने के लिए पहुंचते हैं। यहां दोनों किनारे घना जंगल है।
और उधर कोई जाता नहीं है। शायद इसलिए लोगों को शव की जानकारी नहीं मिल सकी और इतने दिनों बाद यह मामला सामने आया।