बोकारो : दीपावली के दिन रविवार की रात 10 बजे के बाद सेक्टर 9 वैशाली मोड़ के समीप कई दुकानो में अचानक आग (Fire in Shops) लग गई। बताया जा रहा है कि दुकानों में रखें पटाखे के कारण करीब 40 फुटपाथ दुकानें जलकर राख हो गईं।
आग लगने के समय कई लोग दुकान के ही अंदर थे। उन्हें जान पर खेलकर लोगो ने बाहर निकाला। घटना की सूचना पाकर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके स्थल पर पहुंचीं।
करीब 2 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। मामले पर एसपी के आदेश पर हरला पुलिस की टीम ने सोमवार दोपहर मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया है। अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर आग लगने के कारणों का पता लग रही है।
20 लख रुपए से अधिक की संपत्ति जलने की बात
दुकानदारों का कहना था कि रात करीब 11 बजे पटाखों के कारण दुकान में आगलगी की घटना हो गई। करीब 20 लाख रुपए से अधिक की संपत्ति जलकर राख हो गई। आग लगने से एक आलू गोदाम, मोबाइल दुकान व होम अप्लायंस की दूकान भी जलकर राख हो गया।
आग लगने के कारण इनका हुआ नुकसान
मिल रही जानकारी के अनुसार, आग लगने से प्रभावित दुकानदारों में मोबाइल विक्रेता विशाल कुमार, होम अप्लायंस विक्रेता संजय कुमार चौधरी, आलू गोदाम विक्रेता महेंद्र यादव, सब्जी विक्रेता गणेश चौधरी, पूजा सामग्री विक्रेता मुन्ना तिवारी, चाय दुकान संतोष कुमार, शाह सब्जी विक्रेता राजेश शाह, ठेला लगाने वाले गौतम कुमार चौधरी, फल गोदाम शंभू मद्धेशिया, राजू , रवींद्र कुमार, लक्ष्मण यादव, उपेंद्र यादव, शंकर चौधरी, अनिल चौधरी सुनील चौधरी, मनोज चौधरी, शिव कुमार यादव, चना चौधरी, ललन चौधरी, शालिग्राम चौधरी, शंभू शाह, योगेन्द्र चौधरी, ग्रीस चौधरी, राधे चौधरी (Radhe Chaudhary) आदि शामिल हैं।