बोकारो में इलेक्ट्रिकल गोदाम में लगी आग, लाखों का नुकसान

प्रारंभिक जांच में कचरा जलाने के दौरान आग लगने की बात सामने आई है। गोदाम के मालिक सुमित अग्रवाल ने बताया कि इस घटना में उन्हें 75 लाख रुपये से अधिक का नुकसान हुआ है।

Smriti Mishra
1 Min Read

भीषण आग से लाखों का नुकसान

Bokaro-massive-fire: बोकारो के चास स्थित लक्ष्मी नारायण हार्डवेयर गली में स्थित न्यू अग्रवाल इलेक्ट्रिकल गोदाम में शनिवार को भीषण आग लग गई। इस हादसे में गोदाम में रखा लाखों रुपये का इलेक्ट्रिकल सामान जलकर राख हो गया।

दमकल की टीम ने घंटों की मशक्कत के बाद पाया काबू

स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना अग्निशमन विभाग को दी। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम दो दमकल गाड़ियों के साथ मौके पर पहुंची और घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

रेस्क्यू ऑपरेशन में लोगों को सुरक्षित निकाला गया

आग लगने के दौरान इलेक्ट्रिकल वेयर हाउस के ऊपरी तल्ले पर कई लोग फंसे हुए थे। फायर ब्रिगेड की टीम ने उन्हें सुरक्षित बाहर निकाल लिया।

आग लगने का कारण और नुकसान

प्रारंभिक जांच में कचरा जलाने के दौरान आग लगने की बात सामने आई है। गोदाम के मालिक सुमित अग्रवाल ने बताया कि इस घटना में उन्हें 75 लाख रुपये से अधिक का नुकसान हुआ है।

Share This Article