बोकारो: जिले के चन्द्रपुरा प्रखंड के तारानारी में नव निर्मित विद्युत सब स्टेशन का सोमवार को शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने उद्घाटन किया।
इससे पूर्व उन्होंने कार्यक्रम स्थल के समीप बनाएं गए मंच से आम जनों को संबोधित किया।
उन्होंने कहा कि सरकार आम जनों के हर निर्णय के साथ है। पिछले 20 वर्षों की पारा शिक्षकों की लड़ाई को दस दिनों में समाप्त किया है।
काम हो रहा है और आगे भी होगा। उन्होंने बच्चों को शिक्षित करने पर बल दिया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार सभी प्रखंड मुख्यालयों, पंचायतों व जिला स्तर पर मॉर्डन इंग्लिश स्कूल खोलने जा रही है।
इसकी प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है। इसके पीछे का उद्देश्य गरीबों के बच्चों को भी अंग्रेजी माध्यम में बेहतर शिक्षा मुहैया कराना है।
उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में क्षेत्र की सभी सड़कें दुरूस्त की जाएंगी, नई सड़कों का भी जाल बीछेगा। बिजली कटौती की समस्या का भी जल्द समाधान होगा।
मौके पर उपस्थित उप विकास आयुक्त जय किशोर प्रसाद ने कहा कि आज विकास की कड़ी में एक नया अध्याय जुड़ रहा है।
ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली पहुंचाना लक्ष्य है। प्रशासन की यह कोशिश रहेगी कि ज्यादा से ज्यादा बिजली इस क्षेत्र को मिले, किसान भी इस बिजली का उपयोग खेती कार्य में करें। प्रशासन आमजनों की हर समस्या के निदान के लिए प्रतिबद्ध है।
आपके अधिकार आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के माध्यम से लाखों आवेदनों का निष्पादन किया गया है।