बोकारो : शहर में बारिश (Rain) के कारण लोग परेशान है। सेक्टर-12 मोड़ के यात्री शेड में बारिश से बचने के लिए रुके एक शख्स रुका तो छिनतई का शिकार (Victim of Snatching) हो गया।
बता दें कि पीड़ित आभूषण दुकानदार चंदन कुमार वर्मा को बदमाशों ने मारपीट कर उससे उसका मोबाइल, दस हजार रुपए और सोना तौलने वाली मशीन लेकर (Loot) भाग निकले।
मारपीट की आवाज सुनकर घटनास्थल पर भीड़ इकठ्ठा हो गई। इसी के साथ सिटी थाना की पुलिस भी आ पहुंची। जिसके बाद पुलिस ने एक लूटेरे को पकड़ लिया। लेकिन बाकी के लोग भाग निकले।