बोकारो: बेरमो MLA कुमार जयमंगल सिंह ने सोमवार को विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास (Foundation Stone) किया।
MLA ने फुसरो नगर परिषद क्षेत्र के पटेल चौक व अमलो कर्बला के समीप लगभग 93 लाख की लागत से प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना (Pradhan Mantri Gramin Sadak Yojana) मद से स्वीकृत PCC सड़क निर्माण कार्य एवं सरस्वती शिशु विधा मंदिर ढोरी में लगभग तीन लाख रूपये की लागत से विधालय परिसर में पेवर ब्लॉक लगवाने का शिलान्यास किया।
पूरे बेरमो विद्यानसभा क्षेत्र में विकास कार्य किया जा रहा
वहीं फुसरो के पटेल चौक से गणेश मंदिर तक एवं अमलो कर्बला से अमलो बस्ती तक PCC सड़क का निर्माण होगा।
मौके पर MLA ने कहा कि सड़क सही नहीं रहने के कारण यहां के लोगों को काफी परेशानी का सामना कारण पर रहा था।
विभिन्न योजनाओ के तहत पूरे बेरमो विद्यानसभा क्षेत्र में विकास कार्य किया जा रहा है। आने वाले समय में लोग किसी प्रकार के सुविधा से वंचित नही रहेंगे।