बोकारो: उपायुक्त कुलदीप चौधरी के निर्देशानुसार जिले के सभी सरकारी व निजी अस्पतालों में मंगलवार को एक साथ मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। इस मॉक ड्रिल में जिले के सरकारी व निजी कुल 56 अस्पतालों ने हिस्सा लिया।
इस दौरान एंबुलेंस के जरिए कोविड संक्रमित मरीज को अस्पताल लाने, उसे कोविड वार्ड में भर्ती करने और डॉक्टरों की देखरेख में उसका उपचार शुरू करने की पूरी प्रक्रिया को किया गया।
इस क्रम में राज्य सरकार द्वारा जारी कोविड के एसओपी का शतप्रतिशत अनुपालन किया गया। उपायुक्त कुलदीप चौधरी स्वयं पूरे मॉक ड्रिल की मानीटरिंग कर रहे थे।
अपर समाहर्ता सदात अनवर को इसका नोडल पदाधिकारी बनाया गया था। दंडाधिकारियों की उपस्थिति में मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया।
इस बाबत उपायुक्त ने बताया कि कोविड संक्रमण को ध्यान में रखते हुए आज जिले के सभी सरकारी व निजी अस्पतालों में सीएचसी स्तर पर एक साथ मॉक ड्रिल किया गया। इसका उद्देश्य अस्पताल स्तर पर सारी तैयारियां, बेड/इक्यूपमेंट, आक्सीजन आदि का जायजा लिया जा सके।