बोकारो में 60 प्लस 40 हजार से अधिक लोगों लगेगा बूस्टर डोज

News Aroma Media
1 Min Read

बोकारो: नए साल में 60 प्लस और हेल्थकेयर्स और फ्रंटलाइन वर्कर्स को तीसरी डोज (बूस्टर डोज) लगाया जाएगा। जिन्होंने तीसरी खुराक नौ माह पहले ली है।

उसे बुस्टर डोज दिया जाएगा। सीएस के मुताबिक बूस्टर डोज लगाने वालों की संख्या 40,600 से अधिक है। इसके लिए विभाग की ओर से तैयारी शुरू कर दी गई है।

सेक्टर पांच पुस्तकालय मैदान में बने वेदांता केयर फील्ड हॉस्पिटल में 100 बेड, इनमें से बच्चों के लिए 20 सुरक्षित बेड, सदर अस्पताल में 114 ऑक्सीजन स्पोर्टेड बेड, एएनएम ट्रेनिंग स्कूल के कोविड सेंटर में 80 बेड, सदर अस्पताल में 261(डी टाईप सिलेंडर), 49 (बी टाईप सिलेंडर) समेत हर सीएचसी में डी व बी टाईप सिलेंडर है उपलब्ध।

आईसीयू वार्ड में 10 वेंटिलेटर सहित 10 बेड, पीडियाट्रिक इंसेंटिव केयर यूनिट(पीआइसीयू) वार्ड में 10 बेड व 10 बेंटिलेटर, सदर अस्पपताल परिसर में 1000 एलपीएम और 500 एलपीएम का पीएसए आक्सीजन प्लांट स्थापित, बेरमो अनुमंडल अस्पताल और सेक्टर 6 स्थित कोविड केयर सेंटर निर्माणाधीन।

Share This Article