बोकारो में मातम, मुहर्रम का जुलूस हाइटेंशन लाइन की चपेट में आया, 4 की मौत, ताजिया में…

इस दौरान 13 लोग संपर्क में आ गए, जिसमें चार लोगों की मौत हो गई, वहीं सात लोगों की स्थिति गंभीर बनी हुई है

News Aroma Media
1 Min Read

बोकारो: बोकारो थर्मल के बेरमो अनुमंडल के पेटरवार थानांतर्गत खेतको में शनिवार सुबह बड़ा हादसा (Khetko Big Accident) हो गया जिसमें चार लोगों की जान चली गई। दुर्घटना (Accident) में 7 लोग घायल हो गए जिन्हें अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।

जानकारी के मुताबिक शनिवार सुबह करीब साढ़े पांच बजे ताजिया उठाने के क्रम में ऊपर से गुजर रहे 11 हजार के हाइटेंशन लाइन (High Tension Line) के संपर्क में आ गया। जिससे जुलूस में रखी बैट्री ब्लास्ट कर गयी।

बोकारो में मातम, मुहर्रम का जुलूस हाइटेंशन लाइन की चपेट में आया, 4 की मौत, ताजिया में...-Weeds in Bokaro, Muharram procession came under the grip of high tension line, 4 died, in Tajia...

घायलों को डीवीसी बोकारो थर्मल अस्पताल लाया गया

इस दौरान 13 लोग संपर्क में आ गए। जिसमें चार लोगों की मौत हो गई, वहीं सात लोगों की स्थिति गंभीर बनी हुई है। मरने वालों में आसिफ रजा (21), एनामुल रब (35), गुलाम हुसैन (18), साजिद अंसारी (18) शामिल हैं।

घटना के बाद तत्काल सभी घायलों को DVC बोकारो थर्मल अस्पताल लाया गया। अस्पताल में एम्बुलेंस (Ambulance) मौजूद नहीं रहने को लेकर लोगों ने काफी हंगामा किया। घायलों में तीन की स्थिति गंभीर बनी हुई है। सभी को प्राथमिक उपचार के बाद बोकारो भेजा गया है।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article