बिहार सरकार के जवान को चाकू मार कर बोकारो में उतारा मौत के घाट, इसके बाद…

News Aroma Media
2 Min Read

Bokaro Murder: सोमवार की दोपहर में बोकारो के चास स्थित रामनगर कॉलोनी में बिहार सरकार के एक जवान मोनू कुमार (35) को चाकू मार कर मौत के घाट उतार दिया गया।
वह बिहार में भागलपुर अग्निशमन विभाग में चालक था। उसकी तीन साल पहले ही शादी हुई थी, जिससे एक डेढ़ वर्षीय पुत्री है।

बताया जाता है कि चीराचास के बसेरा कॉलोनी में रहने वाले मृतक के बड़े भाई सोनू कुमार को मृतक के ही मोबाइल से फोन आया कि उसके मंझले भाई मोनू कुमार को कोई चाकू मार दिया है, मुस्कान हॉस्पिटल में भर्ती कर रहे हैं, जल्दी आओ।

यह सुनते ही कई परिजन घटनास्थल पर पहुंचे।

मोनू को दो चाकू लगा है। एक पेट में और दूसरा सीने के करीब बीचों- बीच वार किया गया है।

गहरा जख्म होने के कारण वह वहीं जमीन पर काफी देर तक पड़ा रहा, लोग जब तक जुटे और उसे बगल स्थित मुस्कान हॉस्पिटल में पहुंचाया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। लोगों ने चास पुलिस को सूचना दिया।

- Advertisement -
sikkim-ad

पुलिस मौके पर पहुंचते ही पूछताछ के लिए Toy and Gift के दुकानदार विक्की कुमार को हिरासत में ले लिया है, साथ ही घटना में शामिल आरोपियों की तलाश में छापेमारी शुरू कर दी है।

Share This Article