बोकारो: जिले के नए पुलिस कप्तान प्रियदर्शी आलोक (Police Captain Priyadarshi Alok) ने कहा कि बोकारो जिले में बतौर पुलिस कप्तान योगदान देने के उपरांत उनकी प्राथमिकताओं में विधि-व्यवस्था को नियंत्रण (Control of Law and Order) में रखना है। SP शुक्रवार को पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि अपराध नियंत्रण उनकी प्राथमिकता होगी। जिले में नक्सल, साईबर क्राईम, वूमेन ट्राफिकिंग, हाई-वे पेट्रोलिग, चेन स्नैचिंग आदि मुद्दों पर पुलिस संजीदा है। उन्होंने कहा कि मुहर्रम के त्यौहार (Muharram Festival) को लेकर पुलिस ने सारी तैयारियां कर रखी है।