बोकारो: चास नगर निगम के वार्ड एक में निगम आपके द्वार कार्यक्रम के तहत बुधवार को वार्ड सभा का आयोजन अपर नगर आयुक्त शशि प्रकाश झा की अध्यक्षता में आयोजित किया गया।
उक्त वार्ड सभा में कार्यपालक पदाधिकारी विवेक सुमन, जोनल पदाधिकारी अनिल कुमार मिश्रा, नगर प्रबंधक मेघनाथ चौधरी, अनूप गुंजन टोपनो, नगर मिशन प्रबंधक सुषमा बाला उराव शामिल हुए।
वार्ड सभा में सबसे पहले मतदाता सूची के संबंध में चर्चा किया गया तथा उपस्थित बीएलओ को अपर नगर आयुक्त शशि प्रकाश झा ने निर्देश दिया कि जिस वार्ड में जो रहते हैं।
उसी वार्ड में उनका मतदान केंद्र होना चाहिए। यदि किन्ही का दूसरे वार्ड के मतदान केंद्र में उनका नाम दर्ज है तो उनका मतदाता सूची को अद्यतन करना सुनिश्चित करेंगे, ताकि चुनाव के समय कठिनाइयों का सामना ना करना पड़े।
उन्होंने सभी बीएलओ को मतदान केंद्रों में मूलभूत सुविधा की जांच करने और प्रतिवेदन समर्पित करने को कहा।
साथ ही वार्ड नम्बर एक में जन वितरण प्रणाली दुकान शदियां महिला मंडल को ऑनलाइन राशन कार्ड के लिए आवेदन दिए गए लोगों की सूची उपलब्ध कराने का निर्देश भी दिया।
उन्होंने एलईडी लाइट के संबंध में कार्यरत एजेंसी को वार्ड एक के सभी लाइट को तुरंत ठीक करने का आदेश दिया।
उपस्थित आम नागरिकों को एलईडी मरम्मति के लिए संपर्क नंबर उपलब्ध कराया गया एवं अनुरोध किया कि अपने घर के पास का लाइट आवश्यक रूप से बंद करने कार्य करेंगे तभी लाइट सुरक्षित रहेगा।
पेयजल के संबंध में उपस्थित नागरिकों द्वारा बताया गया कि पाइपलाइन विस्तारीकरण कार्य पूर्ण हो गया है।
लेकिन अभीतक जल संयोजन और विस्तारीकरण किए गए पथों की मरम्मति का कार्य नहीं किया गया, जिससे आम नागरिकों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
इसपर अपर नगर आयुक्त शशिप्रकाश झा ने जुस्को को निर्देश दिया कि जल्द से जल्द उक्त रोड को मरम्मत किया जाए, ताकि आने-जाने वाले लोगो को किसी तरह का कोई दिक्कत नही हो।
साथ ही जिन व्यक्तियों का होल्डिंग बकाया है तो उन्हें जल्द से जल्द जमा कराना सुनिश्चित किया जाए।
वार्ड सभा के दौरान उक्त वार्ड के अंतर्गत होल्डिंग नहीं जमा करने वालों की सूची का प्रदर्शन भी किया गया।
साथ ही उपस्थित लोगों से अपील भी की गई कि होल्डिंग टैक्स का भुगतान आवश्यक रूप से करेंगे जिन्होंने अभी तक होल्डिंग नहीं दिया है। वह शीघ्र अतिशीघ्र होल्डिंग टैक्स भर कर होल्डिंग नंबर लेना सुनिश्चित करेंगे।
अपर नगर आयुक्त शशिप्रकाश झा ने श्री पब्लिकेशन के कर्मचारियों को निदेश दिया कि अगले सप्ताह पुनः 23 मार्च को इसी स्थल पर राजस्व संग्रहण का कैंप लगाएंगे।
शशिप्रकाश झा ने वार्ड सभा के दौरान विशेष रुप से साफ सफाई करने वाले कार्यरत एजेंसी चास इन्वरो प्राइवेट लिमिटेड को निदेश दिया कि क्षेत्र में दृढ़ता पूर्वक साफ-सफाई का कार्य करेंगे और लोगों के बीच में यूजर चार्ज के संबंध में भी लोगों को जागरूक करेंगे।
साथ ही निगम के अंतर्गत संचालित विभिन्न कार्यों के संबंध में जानकारी आम नागरिकों को दिया गया।