बोकारो: एक मई से 18 से 45 वर्ष के बीच के लोगों का होने वाला टीकाकरण अगले आदेश तक स्थगित कर दिया गया है। यह जानकारी सिविल सर्जन डॉ.अशोक कुमार पाठक ने दी है।
उन्होंने बताया कि लगभग नौ लाख लाेगों का टीकाकरण होना है, पर झारखंड में वैक्सीन का नया खेप नहीं आने के कारण एक मई से 18+ के लोगों का टीकाकरण स्थगित करना पड़ा है।
उन्होंने बताया कि पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत एक मई से टीकाकरण कार्यक्रम के लिए अभी तक टीका उपलब्ध नहीं हो पाया है। जिसके कारण इस टीकाकरण कार्यक्रम की तिथि को आगे बढ़ा दिया गया है।
सीएस ने बताया कि इस वैक्सीनेशन के लिए रजिस्ट्रेशन करने का काम जारी रहेगा, ताकि वैक्सीन आने के बाद रजिस्टर्ड लोगों का टीकाकरण तेजी से हो सके।
उन्होंने बताया कि इसके विपरीत 45 से 60 वर्ष के लोगों के पहले और दूसरे डोज देने का काम पूर्ववत जारी रहेगा, ताकि जो लोग पहले डोज ले चुके हैं उनका दूसरा डोज भी पूरा हो सके।