बोकारो: विद्युत विभाग ने बकाएदारों के खिलाफ सोमवार को अभियान चलाया। नावाडीह प्रखंड की पलामू पंचायत में 21 उपभोक्ताओं के बिजली कनेक्शन को काट दिया।
काटे गए कनेक्शन वाले उपभोक्ताओं ने काफी लंबे समय से बिजली बिल का भुगतान नहीं किया था।
उपभोक्ताओं को विभाग की तरफ से कई बार सूचना एवं नोटिस निर्गत किया जा चुका है। काटे गए बिजली कनेक्शन के उपभोक्ताओं के पास विद्युत विभाग का तीन लाख 57 हजार 137 रुपये बकाया था।
विद्युत विभाग ने पलामू के महावीर महतो, मिसलाल महतो, हुबलाल महतो, डेगलाल महतो, भोला महतो, तेजलाल महतो, दामोदर सिंह, जगदीश महतो, खीरु महतो, झबुलाल महतो, भवानी महतो, मोहन महतो, साजन सिंह, चोलाराम महतो, भुवनेश्वर महतो, कालीचरण महतो, नेमचंद महतो, यादुचंद महतो, अमृत महतो एवं शंकर महतो का बिजली काटी है।
सभी उपभोक्ताओं को अविलंब बकाया जमा करने का निर्देश दिया गया है। बगैर बकाया राशि जमा किए बिजली उपयोग करते पकड़े जाने पर मुकदमा के साथ जुर्माना किया जाएगा।