SAIL चेयरमैन सोमा मंडल की अध्यक्षता में 31 मार्च को होगी NJCS की बैठक

News Aroma Media
2 Min Read

बोकारो: बीएसएल समेत सेल के विभिन्न प्लांटों में कार्यरत कामगारों के वेज रिवीजन को लेकर मंगलवार को आयोजित एनजेसीएस NJCS की बैठक में सेल प्रबंधन ने कामगार यूनियनों की एक न सुनी।

यूनियन नेताओं ने अपनी मांगों को लेकर प्रबंधन के समक्ष बार-बार अपनी मांगों को रखा।

लेकिन, सेल प्रबंधन ने खारिज कर दिया। जिसके बाद सेंट्रल यूनियन ने हड़ताल की चेतावनी दे डाली।

यूनियन नेताओं के उग्र तेवर को देखते हुए प्रबंधन ने 31 मार्च को सेल चेयरमैन सोमा मंडल की अध्यक्षता में एनजेसीएस की बैठक आयोजित करने का आश्वासन दिया।

जिसके बाद सभी यूनियन नेता बैठक से निकल गए। यह जानकारी एनजेसीएस सदस्य और इंटक नेता वीरेंद्र चौबे ने दी।

- Advertisement -
sikkim-ad

पहली बार बना कॉमन एजेंडा

नेशनल ज्वाइंट कमेटी फॉर स्टील की बैठक से पूर्व पांचों सेंट्रल यूनियन नेता एकजुट होकर अपनी मांगों पर चर्चा किए।

 जिसके बाद इंटक, बीएमएस और एचएमएस एकमत होकर 10 वर्षों के लिए वेज रिवीजन के साथ 15 प्रतिशत एमजीबी व 35 प्रतिशत पर्क के साथ 9 प्रतिशत पेंशन मद में देने की बात पर सहमत हुए।

सेल के निदेशक वित्त अमित सेन व ईडीपीएंडए केके सिंह के साथ तीन घंटे तक वेज रिवीजन को लेकर वार्ता हुई।

जिसमें प्रबंधन ने यूनियन नेताओं के प्रस्ताव को दरकिनार करते हुए मांगों पर विचार करने में असमर्थता जाहिर की।

Share This Article