बोकारो में चोरों ने कार से की साढ़े 4 लाख रूपए की चोरी

News Aroma Media
2 Min Read

बोकारो: बोकारो थर्मल थाना (Bokaro Thermal Police Station) के कथारा मुख्य चौक 2 चोरों ने कार के भीतर से 4.5 लाख रूपये की चोरी कर ली। जिसकी सूचना मिलते ही पुलिस (Police) अपराधियों की तलाश में जूटी गई।

CCTV के मदद से अपराधियों की तलाश जारी

7 जुलाई शुक्रवार के दिन में ग्यारह बजे कार के डेस्क पर बैग में रखे साढ़े चार लाख रूपये झपटकर 2 अपराधी बाइक से फरार हो गए। वहीं पुलिस बैंक व आसपास लगे CCTV कैमरे की मदद से अपराधियों की पहचान में जुटी है।

क्या था मामला ?

पीड़ित झिरकी बस्ती निवासी रफीक अकरम ने बताया कि वह ठेका मजदूरों के पेमेंट के लिए कथारा के बैंक ऑफ इंडिया ब्रांच से तीन लाख रुपए की निकासी कर एक बैग में रख दिया।

उस बैग में पहले से लगभग डेढ़ लाख रुपये थे। बैंक से निकलने के बाद वह अपने दो साथियों के साथ कार से कथारा मुख्य चौक स्थित ज़ेया बुक स्टाल के पास पहुंचा और कार के डेस्क बोर्ड पर बैग रखकर सामान खरीदने चला गया।

कार के बाएं विंडो का शीशा आधा खुला हुआ था। इस क्रम में एक व्यक्ति पीछे से आया और डेस्क पर रखे रुपये से भरे बैग को झपटकर पास में पहले से खड़ी बाइक पर सवार होकर फरार हो गया।

- Advertisement -
sikkim-ad

भाग निकले अपराधी

पीड़िन ने कार से अपराधियों का कुछ दूर तक पीछा किया लेकिन वे कथारा असनपानी खेतको मुख्य सड़क की तरफ तेज रफ्तार में भाग निकले।

Share This Article