NIA की टीम ने युवक से पहले की पूछताछ, फिर जब्त कर लिया मोबाइल, क्योंकि…

बताया जाता है कि युवक WhatsApp और Facebook पर 500 ग्रुप बनाकर चला रहा था, जिसका वह खुद ही Admin था और देश की सौहार्द पूर्ण वातावरण को बिगड़ने के लिए Tips दे रहा था

News Aroma Media
1 Min Read

Bokaro NIA interrogated: NIA की टीम (NIA team) सोमवार को जिले के चंदनकियारी थाना क्षेत्र के सुतरीबेडा गांव पहुंची। टीम ने हाफिज असगर अली के छोटे बेटे अजहर अली से पूछताछ कर उनके Mobile जब्त कर ले गई।

बताया जाता है कि युवक WhatsApp और Facebook पर 500 ग्रुप बनाकर चला रहा था, जिसका वह खुद ही Admin था और देश की सौहार्द पूर्ण वातावरण को बिगड़ने के लिए Tips दे रहा था।

टीम ने मोबाइल समेत अन्य समान को जब्त कर लें गए। NIA टीम के साथ चंदनकियारी थाना पुलिस भी मौजूद थें। हालांकि NIA की टीम ने Media को इस मामले की किसी भी तरह की जानकारी नहीं दी है।

Share This Article