रांची: भारत सरकार (Indian Government) के इस्पात मंत्रालय के OSD NN Sinha ने रविवार को बोकारो स्टील प्लांट (Bokaro Steel plant) की अपनी एक दिवसीय यात्रा पूरी करने के बाद MTI का दौरा किया।
उन्होंने अमरेंदु प्रकाश (प्रभारी निदेशक, बोकारो स्टील प्लांट), जगदीश अरोड़ा, ED (CIT), निर्विक बनर्जी, ED(RDCIS), संजीव कुमार, ED (HRD) और आशीष चक्रवर्ती, ED (SSO) के नेतृत्व में सेल, रांची की संयुक्त टीम से बातचीत की।
OSD ने सेल टीम को इस्पात मंत्रालय और राष्ट्रीय इस्पात नीति के दृष्टिकोण के अनुरूप अपने प्रयासों में और उत्कृष्टता लाने का आग्रह किया।
कार्यक्रम की शुरुआत अमरेंदु प्रकाश के स्वागत भाषण से हुई। इसके बाद RDCIS, CIT, SSO और MTI की ओर से प्रस्तुतियां दी गईं।
सेल की ओर से कई जानकारियां दी गयी
समीक्षा के दौरान सिन्हा ने सामूहिक रूप से अनुसंधान और इंजीनियरिंग के बीच के अंतर को कम करने का आग्रह किया। उन्होंने हाल ही में AIIMS की घटनाओं के मद्देनजर अभेद्य ई-सुरक्षा (Impregnable E-Security) के लिए पर्याप्त सावधानी बरतने का आह्वान किया।
यूरोपीय प्रौद्योगिकी आपूर्तिकर्ताओं और मिल बिल्डरों पर निर्भरता कम करने के लिए सेल के Think Tank को प्रोत्साहित किया। सेल को देश की इस्पात उद्योग का समेकित नेतृत्व करने का भी आह्वान किया।
समीक्षा में उन्हें सेल की ओर से कई जानकारियां दी गयी। उन्हें बताया गया कि गहरे समुद्र में पनडुब्बी के लिए आकांक्षा परियोजना में सेल आरएंडडी की भागीदारी है।
उन्हें सेल स्तर पर डिजिटलीकरण, सुरक्षित तरीके से स्टील का उत्पादन करने के लिए उठाए गए कदमों और सेल की कॉर्पोरेट आईटी रणनीति (Corporate IT Strategy) इत्यादि के बारे में बताया गया।