विधायक की पहल पर रिंकी देवी का शव मुंबई से पहुंचा बेरमो

रिंकी देवी बीते कई साल से कैंसर से पीड़ित थी, उसका इलाज मुंबई के कैंसर अस्पताल में चल रहा था, जहां इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गई थी

News Aroma Media
1 Min Read

बोकारो: जरीडीह प्रखण्ड के टांड़ मोहनपुर पंचायत निवासी अमरदीप लहेरी की पत्नी रिंकी देवी का शव (Rinki Devi’s Dead Body) बेरमो विधायक कुमार जयमंगल उर्फ अनूप सिंह की पहल पर मुंबई से जैनामोड़ स्थित घर पहुंचा।

रिंकी देवी बीते कई साल से कैंसर से पीड़ित थी, उसका इलाज मुंबई के कैंसर अस्पताल में चल रहा था, जहां इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गई थी।

महिला के शव को मुंबई से बेरमो लाने में उनके परिजन असमर्थ थे। इसकी सूचना बेरमो विधायक को मिली। इसके बाद विधायक ने पार्थिव शरीर को अपने निजी मद से हवाई मार्ग से मुंबई से रांची लाने का कार्य किया, इसके बाद एंबुलेंस से टांड़ मोहनपुर स्थित अमरदीप लहरी (Amardeep Lahri) के आवास शव को लाया गया।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply