बोकारो: गोमिया थाना क्षेत्र अंतर्गत हजारी मोड़ी स्थित ONGC के अधीन काम करने वाली ओवल पाइपलाइन के स्टोर (Oval Pipeline Stores) में बुधवार देर रात बदमाशों ने लाखों के सामान की लूट की घटना (Loot Case) को अंजाम दिया।
रात्रि पहर के दो सुरक्षा गार्ड्स राजेश कुमार और मुन्ना कुमार राय (Rajesh Kumar and Munna Kumar Rai) ने बताया कि छह की संख्या में डकैत आये और स्टोर रूम में घुसकर उन्हें बुरी तरह पीटा, जिससे वे घायल हो गए।
बदमाशों ने उन्हें बंधक बनाकर कंपनी की ग्राइंडर मशीन, वेल्डिंग मशीन, रेंच सहित करीब चार लाख रुपये के समान को एक पिकअप वैन में भरकर लूट ले गए।
पुलिस कर रही है जांच-पड़ताल
सुरक्षा गार्ड्स (Security Guards) ने बताया कि सभी के हाथ में तमंचे थे। उनके मोबाइल को भी पटक कर तोड़ दिया गया। जब डकैत चले गए तब उन्होंने किसी तरह कंपनी के वरीय अधिकारियों को सूचना दी।
इसके बाद दोनों घायलों को गोमिया स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां उनका प्राथमिक इलाज किया गया। गोमिया थाना में इसकी सूचना दी गई। पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर जांच-पड़ताल कर रही है।