Bokaro Fire Brigade Jawan Murder Case: इंस्पेक्टर खुर्शीद आलम के नेतृत्व में बनी SIT team ने बिहार पुलिस के भागलपुर फायर ब्रिगेड (Bhagalpur Fire Brigade) में पदस्थापित जवान मोनू कुमार हत्याकांड के आरोपी दीपू मिश्रा को दबोच लिया है।
चास SDPO प्रवीण कुमार ने शुक्रवार को प्रेस कांफ्रेंस में यह जानकारी दी है।
बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर चास इस्पात कॉलनी स्थित घर से आरोपी को पकड़ा गया। उसके पास से हथियार के तौर पर हत्या में प्रयुक्त चाकू भी बरामद किया गया है।
पुलिस ने शुक्रवार को कोर्ट में पेश करने के बाद आरोपी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। 25 मार्च को होली के दिन हत्या के बाद से आरोपी फरार चल रहा था।
SDPO ने बताया कि मृतक व आरोपी के बीच कोई पहचान नहीं थी, ना ही कोई पुरानी रंजिश थी। अचानक हुए विवाद व वियर को लेकर तात्कालिक घटनाक्रम में हत्या (Murder) की वारदात को अंजाम दिया गया।