बोकारो पुलिस ने मोनू हत्याकांड में आरोपी को किया गिरफ्तार

Central Desk
1 Min Read

Bokaro Monu Murder Case: बोकारो चास थाना के रामनगर कॉलोनी स्थित मुस्कान अस्पताल (Muskaan Hospital) के समीप बिहार अग्निशमन विभाग के चालक पद पर कार्यरत मोनू कुमार की चास इस्पात कॉलोनी निवासी दीपू मिश्रा ने 25 मार्च को चाकू मारकर हत्या (Murder) कर दी थी।

घटना के बाद से आरोपित फरार चल रहा था। हालांकि पुलिस लगातार छापेमारी कर रही थी।

इसी क्रम में गुप्त सूचना मिली कि आरोपित झारखंड से बाहर भागने के फिराक में है और अपने घर आधार कार्ड, पैनकार्ड सहित जरूरी सामान लेने आया है।

इसकी सूचना मिलते ही त्वरित कार्रवाई करते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी चास के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया तथा Ispat Colony स्थित उसके घर पर छापेमारी कर गिरफ्तार किया।

आरोपित दीपू मिश्रा की निशानदेही पर हत्या में शामिल चाकू और कवर भी बरामद किया गया।

- Advertisement -
sikkim-ad

इसकी जानकारी शुक्रवार को पत्रकारों को पुलिस अधीक्षक कार्यालय कैम्प 2 बोकारो में Press Conference के माध्यम से चास DSP प्रवीण सिंह एवं चास थाना प्रभारी खुर्शीद आलम ने दी।

Share This Article