बोकारो: गोमिया थाना क्षेत्र अंतर्गत स्वांग न्यू माइनस निवासी सीसीएलकर्मी कार्तिक मांझी के हत्या के आरोप में गोमिया पुलिस ने तीन युवकों रामचंद्र सोनार (24वर्ष) (जारंगडीह), विष्णु सोनार (19वर्ष) ( जारंगडीह) व गौतम स्वर्णकार (19 वर्ष)(गोमिया) को गिरफ्तार कर तेनुघाट जेल भेज दिया।
वहीं एक अज्ञात युवक की तलाश पुलिस के द्वारा की जा रही है। इस संबंध में थाना प्रभारी आशीष खाखा ने बताया कि थाना क्षेत्र अंतर्गत स्वांग वाशरी के समीप रेलवे लाइन के किनारे 14 अप्रैल को सीसीएलकर्मी कार्तिक मांझी का शव पुलिस ने बरामद किया गया था।
इसके पश्चात मृतक की पत्नी बसंती देवी ने अज्ञात व्यक्तियों के द्वारा पति की हत्या कर देने की लेकर आवेदन दिया था।
इसके बाद एसपी बोकारो एवं डीएसपी बेरमो के दिशा निर्देश में इस कांड के उद्भेदन करने हेतु एक टीम का गठन किया गया।
पुलिस अनुसंधान के बाद पुलिस ने हत्या के आरोप में रामचंद्र सोनार,विष्णु सोनार व गौतम स्वर्णकार को गिरफ्तार कर लिया।
वहीं इस घटना में शामिल फरार एक अन्य युवक की तलाश किया जा रहा है।
थाना प्रभारी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों ने स्वीकारोक्ति बयान में पुलिस को बताया कि रामचंद्र सोनार अपने दोस्त कार्तिक मांझी की पत्नी से प्यार करता था और वे दोनों का मिलना जुलना व फोन से बातचीत करने की बात कार्तिक मांझी को पता चल गया और वह रामचंद्र सोनार एवं अपनी पत्नी को जेल भेजने की धमकी देने लगा।
इसी बात को लेकर रामचंद्र सोनार के द्वारा कार्तिक मांझी की हत्या करने के लिए हजारी मोड़ स्थित हवाई अड्डा में अपने साथियों के साथ योजना बनाई गई।
इसके बाद 13 अप्रैल को जारंगडीह उससे माफी मांगने के लिए बुलाता है और जारंगडीह 16 नम्बर दामोदा दोमुंहा नदी के श्मसान घाट के पास ले जाकर शराब पिलाकर गमछा से अपने अन्य साथियों की मदद से हत्या कर देता है और साक्ष्य मिटाने के उद्देश्य से शव को अपने गाड़ी क्विड जे एच 09 ए के 5705 के डिक्की में डालकर गोमिया के हजारी मोड़ स्थित हवाई अड्डा के पास बुध बाजार रेलवे पटरी के पास पहुंचता है तथा पुलिस पेट्रोलिंग पार्टी को देखकर किसी तरह शव को पटरी पर फेंक देता है और मृतक की बाइक को भी उसी स्थान पर छोड़कर भाग जाता है।
इस छापेमारी दल में थाना प्रभारी आशीष खाखा,पुलिस अवर निरीक्षक महाबीर पंडित,धारमाल मांझी,पुनीत उरांव, प्रवीण होरो,रतन कुमार व सीकेश कुमार यादव,हवलदार सुकरा उरांव व मंगू उरांव,आरक्षी सदानंद कुमार भारती व मृत्युंजय रजवार शामिल थे।