बोकारो: बेरमो थाना की पुलिस ने चोरी के एक मामले का उद्भेदन करते हुए दो आरोपियों फुसरो के ढोरी स्टाफ क्वार्टर निवासी रामाकांत रवानी के पुत्र गोलू राम (20 वर्ष) व करगली बाजार निवासी राजू पॉल के पुत्र विलियम पॉल (20 वर्ष) को गिरफ्तार कर मंगलवार को तेनुघाट जेल भेज दिया।
करगली बाजार पानी टंकी के निकट सीसीएलकर्मी झालो देवी के यहां बीते जुलाई माह में जब वह ड्यूटी में थी, इसे दौरान इन दोनों ने उसके आवास में चोरी की घटना को अंजाम दिया था।
arrest
इससे पहले बोकारो एसपी के निर्देश पर अपराध पर रोकथाम के लिए विशेष छापामारी दल गठन का किया गया था।
बेरमो थाना प्रभारी शैलेश कुमार चौहान ने कहा कि गुप्त सूचना मिली थी कि पुराना बीडीओ ऑफिस के बाजार में दो चोर चोरी का सामान लेकर बाजार में बेचने का प्रयास कर रहे थे।
पुलिस जब वहां पहुंची तो दोनों भागने का प्रयास करने लगे परंतु छापामारी दल ने घेराबंदी कर सामान के साथ रंगेहाथ पकड़ लिया।
छापामारी दल में पुअनि सुभाष पासवान, मुश्ताक आलम व गुलशन कुमार, सअनि मनोज झा व संजय चौबे थे।