बोकारो: बोकारो जिले के सिटी थाना पुलिस ने शहर के दून्दीबाग, कॉपरेटिव कॉलोनी, नयामोड़, एयरपोर्ट, राममंदिर सहित कई जगहों पर फ्लैग मार्च कर जागरुकता अभियान चलाया।
अभियान के दौरान ध्वनि विस्तारित यंत्रो से सोशल डिस्टेंसिंग, व बिना मास्क घरों से नहीं निकलने की अपील की।
सिटी थाना इंसपेक्टर संतोष कुमार के नेतृत्व में निकाली फ्लैग मार्च शहर के सड़को पर मार्च किया।
वहीं, सिटी थाना इंस्पेक्टर संतोष कुमार ने बताया कि सरकार ने स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह को विस्तारित किया है, जिसे पालन कराने के लिए यह अभियान चलाया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि बोकारो पुलिस जिले के लोगों को सुरक्षित रखने की दिशा में प्रयासरत है।
साथ ही कहा कि यदि जरूरत नहीं है तो लोगों को घरों से बाहर नहीं निकलना चाहिए। घरों में रहे, सुरक्षित रहे। बिना मास्क बाहर नहीं निकले।