बोकारो पुलिस ने किया बिजली सब स्टेशन डकैती कांड खुलासा

इस मामले में शामिल पांच अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया, गिरफ्तार अपराधियों ने घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है

News Aroma Media
2 Min Read

बोकारो: बोकारो जिले के कसमार थाना क्षेत्र के बगियारी बिजली सब स्टेशन (Bagiyari Electricity Sub Station) में 28 सितंबर की रात पिस्टल का भय दिखाकर डकैती (Robbery) का प्रयास किया गया था।

इस मामले में शामिल पांच अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अपराधियों ने घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है।

क्या थी घटना

28 सितंबर की रात 10 से 15 की संख्या में अज्ञात अपराधियों ने सब स्टेशन के दो कर्मियों को पिस्टल का भय दिखाकर बंधक बनाया और कॉपर क्वायल चोरी करने का प्रयास किया। इस बीच कसमार पुलिस की गश्ती टीम को देखते ही सभी अपराधी फरार हो गए।

घटना ने शामिल आरोपी

इस कांड में रामगढ़ जिले के रजरप्पा प्रोजेक्ट थाना क्षेत्र के जरियो निवासी एहसान उल्लाह अंसारी उर्फ नाजिर, चतरा जिले के टंडवा थानाक्षेत्र के गारीलौंग निवासी प्रदीप कुमार साव, धनबाद जिले के कतरास निवासी मंसूर आलम शेख उर्फ मंजूर, गिरिडीह जिले के बिरनी थाना क्षेत्र के भरकट्ठा निवासी रविन्द्र सिंह व हजारीबाग जिले के केराडारी निवासी लक्ष्मण रजक को पुलिस ने गिरफ्तार किया।

घटना में प्रयुक्त चीज़ें बरामद

पांचों अपराधियों की निशानदेही (Marksmanship) पर घटना में प्रयुक्त 6 मोबाईल, 2 ग्रेन्डर कटर, तार, 3 लाईटर पिस्टल एवं एक लोहे का फाईटर, 2 लोहे का सब्बल, दस्ताना, मास्क व अन्य कागजात बरामद किया गया।

- Advertisement -
sikkim-ad

घटना के दिन अपराधकर्मियों ने पुलिस गाड़ी देखकर घटना में प्रयुक्त पिकअप वैन गाड़ी नंबर JH02BG- 6747, मारूति 800 गाड़ी नंबर BR13C- 4237 और ग्रेन्डर मोबाईल, पहचान पत्र तथा अन्य औजार सब्बल, तार, मास्क, ग्लब्स व अन्य सामग्री घटनास्थल पर ही छोड़कर भाग गए थे, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया था।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply