बोकारो: पुलिस ने दो शातिर लूटेरों को लूट के रूपये सहित धर दबोचा है। इनके पास से लूटी गई दो मोबाइल भी पुलिस ने बरामद किया है।
गिरफ्त में आया धनन्जय दत्ता तथा मोहम्मद सैय्यद चास थाना क्षेत्र के अंसारी मुहल्ला तथा मुस्लिम मुहल्ला के रहने वाले हैं।
चास डीएसपी पुरुषोत्तम कुमार सिंह ने शुक्रवार को बताया कि एयर पिस्टल तथा चाकू का भय दिखा कर यह गिरोह लूट की घटना को अंजाम देते थे, इनके पास से लूट की घटना में इस्तेमाल की गई बाइक को भी बरामद कर लिया गया है।
गौरतलब है चार दिन पूर्व एक होटल तथा अस्पताल में इस गिरोह ने लूट की घटना को अंजाम दिया था तभी से पुलिस इनके तलाश में जुटी थी।
गिरफ्त में आये दोनो आरोपियो का आपराधिक रिकॉर्ड रहा है और ये कई बार जेल जा चुके हैं।