नक्सल प्रभावित गांव में बोकारो पुलिस की नई पहल, खेल-कूद से युवाओं को भटकने से रोकने की कोशिश

पुलिस द्वारा कम्युनिटी पुलिसिंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें खेल-कूद प्रतियोगिताओं के माध्यम से युवाओं को प्रेरित किया गया।

News Post
2 Min Read
#image_title

Bokaro News: बोकारो जिले के नक्सल प्रभावित चतरोचट्टी थाना क्षेत्र में पुलिस द्वारा कम्युनिटी पुलिसिंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें खेल-कूद प्रतियोगिताओं के माध्यम से युवाओं को प्रेरित किया गया। कार्यक्रम के तहत बच्चों को क्रिकेट, फुटबॉल सहित अन्य खेल सामग्री वितरित की गई, साथ ही स्कूल बैग, किताबें, कॉपी और पेंसिल भी दी गईं।

महिलाओं को सरकारी योजनाओं की जानकारी

कार्यक्रम के दौरान गांव की महिलाओं को राज्य सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई। एक ग्रामीण महिला ने बताया कि अब महिलाएं भी समाज में आगे आ रही हैं और पुलिस के सहयोग से न्याय दिलाने में भूमिका निभा रही हैं। उन्होंने कहा कि पहले की तुलना में अब हालात बेहतर हुए हैं और लोग पुलिस पर अधिक विश्वास करने लगे हैं।

गांव में बढ़ी सुविधाएं, लोगों को मिल रही सहूलियत

पंचायत मुखिया रियाज अंसारी ने बताया कि पहले इस इलाके के लोगों को गोमिया थाना जाना पड़ता था, जिससे काफी परेशानी होती थी। अब क्षेत्र में दो थाना और एक ओपी खुलने से लोगों को अधिक सुविधा मिल रही है। उन्होंने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम लगातार होने चाहिए, ताकि प्रशासन और जनता के बीच बेहतर तालमेल बन सके।

नक्सलवाद का डर खत्म हो रहा है – एसपी

पुलिस कप्तान मनोज स्वर्गियारी ने कहा कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य युवाओं को नक्सलवाद की ओर भटकने से रोकना और उन्हें विकास की मुख्यधारा से जोड़ना है। उन्होंने कहा, “अब नक्सलियों का डर खत्म हो रहा है, लोग खुलकर पुलिस के सामने आ रहे हैं। हम चाहते हैं कि सरकारी योजनाओं का लाभ अंतिम छोर तक पहुंचे, ताकि विकास हर गांव तक पहुंच सके।”

इस कार्यक्रम में बेरमो SDPO, CO, BDO गोमिया, इंस्पेक्टर गोमिया और चतरोचट्टी थाना प्रभारी सहित कई पुलिस पदाधिकारी शामिल हुए।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article