…और कोयला लदे ट्रक से टकरा गई कोयला लेने जा रही रेलवे रैक, कथारा वाशरी में…

सोमवार को कथारा कोल वाशरी (Kathara Coal Washery) में कोयला (Coal) लेने जा रही रेलवे रैक Check Post के पास खड़े कोयला (Coal) लदे ट्रक टकरा गई।

Central Desk
1 Min Read

Bokaro News: सोमवार को कथारा कोल वाशरी (Kathara Coal Washery) में कोयला (Coal) लेने जा रही रेलवे रैक Check Post के पास खड़े कोयला (Coal) लदे ट्रक टकरा गई।

घटना में ट्रक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। इसके साथ ही रेलवे रैक की तीन बोगियां पटरी से उतर गईं।

चालक ने कूदकर किसी तरह अपनी जान बचाई

बताया जाता है की घटना के दौरान ट्रक चालक ने कूदकर किसी तरह अपनी जान बचाई।

सूचना मिलते ही CCL अधिकारी, कथारा ओपी पुलिस व रेलवे अधिकारियों ने घटनास्थल पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली। बेपटरी रैक की बोगियों को पटरी पर लाने की कोशिश में टीम जुटी हुई है।

Share This Article