बोकारो : 33.5 करोड़ रुपए खर्च कर बोकारो रेलवे स्टेशन (Bokaro Railway Station) का कायाकल्प किया जाएगा। अमृत भारत योजना (Amrit Bharat Scheme) के तहत यह काम होगा।
स्टेशन को आधुनिक सुविधाओं से संवारा जाएगा। 6 अगस्त को इस कार्य का शिलान्यास PM नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ऑनलाइन करेंगे।
बताया जाता है कि बुधवार को शिलान्यास कार्यक्रम (Foundation Stone Program) की तैयारी का जायजा लेने आद्रा रेल मंडल प्रबंधक सुमित नरूला (Sumit Narula) पहुंचे। स्टेशन का निरीक्षण कर अधिकारियों को कार्यक्रम संबंधी कई निर्देश दिए। मौके पर सीनियर DCM विकास कुमार (Vikas Kumar) के साथ बोकारो के ARM और रेलवे के अधिकारी मौजूद थे।
इस प्रकार विकसित होंगी आधुनिक सुविधाएं
Sumit Narula ने कहा कि आद्रा मंडल में बोकारो रेलवे स्टेशन नंबर वन स्टेशन है। स्टेशन के साथ मॉल, पार्क के साथ अन्य सुविधाएं बहाल की जाएंगी। स्टेशन पर पार्किंग की सुविधा भी बनेगी। स्टेशन के प्लेटफार्म पर लिफ्ट, एस्केलेटर भी लगेंगे।
सुमित नरूला ने कहा कि बोकारो के एन केबिन (N Cabin) से तलगड़िया (Talgaria) तक रेलवे लाइन के दोहरीकरण (Doubling) का काम पूरा हो चुका है।
उस लेन के रेलवे स्टेशनों को सुंदर बनाया जा रहा है, उम्मीद है कि आने वाले दिनों में पैसेंजर ट्रेने भी चलाई जाएं। 6 अगस्त को स्टेशन परिसर में आयोजित शिलान्यास कार्यक्रम में धनबाद सांसद पीएन सिंह(PN Singh) , बोकारो विधायक विरंची नारायण (Viranchi Narayan), जिले के DC कुलदीप चौधरी (Kuldeep Chaudhary), SP आलोक प्रियदर्शी (Aalok Priyadershi) के साथ जिले के कई अधिकारी मौजूद रहेंगे।