बोकारो : शौच के लिए घर से बाहर निकली एक बच्ची के साथ दुष्कर्म किये जाने का मामला प्रकाश में आया है।
घटना सियालजोरी थानांतर्गत जंदाहा गांव की है। घटना सूचना मिलने पर सियालजोरी थाना की पुलिस गांव पहुंची और बच्ची को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा।
पुलिस ने बताया कि बच्ची अपने घर से शौच के लिए बाहर निकली थी, इसी बीच रास्ते में एक युवक ने उसे पकड़ लिया और उसके साथ दुष्कर्म किया।
घटना के बाद से आरोपी युवक फरार है। पुलिस उसे गिरफ्तार करने के लिए छापामारी कर रही है।