बोकारो: कोरोना संक्रमण को लेकर बंद किए गए झारखंड के स्कूलों को जल्द खोला जाएगा। जी हां, इस संबंध में सूबे के शिक्षामंत्री जगरनाथ महतो ने स्पष्ट संकेत दिया है।
उन्होंने कहा है कि जल्द ही राज्य की हेमंत सोरेन सरकार की ओर से स्कूलों को खोले जाने की घोषणा की जाएगी।
मंत्री ने कहा है कि बच्चों के भविष्य को देखते हुए 31 जनवरी के बाद राज्य के सभी स्कूल खुलवा दिए जाएंगे। इस संबंध में आपदा प्रबंधन प्राधिकार की बैठक होगी, जिसमें स्कूलों को खोलने का निर्णय लिया जाएगा।
मंत्री जगरनाथ महतो बोकारो जिले के चंद्रपुरा की तारानारी पंचायत में झारखंड राज्य बिजली वितरण विभाग की ओर से निर्मित बिजली सबस्टेशन का उद्घाटन कर रहे थे।
इसी दौरान उन्होंने बंद स्कूलों को खोलने को लेकर यह बात कही। बता दें कि 31 जनवरी तक कोरोना संक्रमण को लेकर स्कूल-काॅलेज बंद हैं। इसके बाद कोरोना संक्रमण की समीक्षा के बाद आगे का निर्णय लिया जाएगा।
एक सप्ताह में बोर्ड परीक्षाओं की डेट
इधर, मैट्रिक-इंटर समेत अन्य परीक्षाओं को लेकर झारखंड एकेडमिक काउंसिल के नए अध्यक्ष डॉण् अनिल कुमार महतो पहली बार स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के सचिव राजेश कुमार शर्मा से मिले।
इस दौरान आगामी परीक्षाओं को लेकर दोनों ने विचार-विमर्श किया। शिक्षा सचिव ने कहा कि आप परीक्षाओं की तैयारी रखें, 7 दिन बाद आपको बता दिया जाएगा कि परीक्षा कैसे ली जाएगी।
चार माह से बिना जांच रखी हैं ये काॅपियां
मालूम हो कि जैक की ओर से चार महीने पहले ही आलीम.फाजील और शिक्षक प्रशिक्षण की परीक्षा कराई गई थी। इसी बीच जैक अध्यक्ष का कार्यकाल खत्म हो गया।
नतीजन, चार महीने से ट्रेजरी उत्तर पुस्तिकाएं बिना जांच के रखे हुए है। इनकी जांच को लेकर सात दिनों में निर्णय लिया जाएगा।