बोकारो: बाॅलीवुड के मशहूर एक्टर सोनू सूद की मदद के बाद 11वीं के छात्र विनायक के हौसले बुलंद हैं, विनायक ने कहा है कि सोनू सूद सर की मदद से मेरे सपने साकार होते नजर आ रहे हैं।
मन लगाकर पढ़ाई करूंगा और चार्टर्ड एकाउंटेंट बनूंगा। बता दें कि 11वीं का छात्र विनायक जरीडीह बाजार निवासी स्वण् विनोद कुमार वर्मा के बेटे हैं, जिनके परिवार की आर्थिक स्थिति दयनीय होने के कारण विनायक की स्कूल फीस नहीं भरी जा सकी थी। विनायक गोमिया डीएवी स्वांग में 11वीं का छात्र है।
ऐसे पहुंची मदद
विनायक की मां मीना देवी ने सामाजिक कार्यकर्ता विकास कुमार गुप्ता से मिलकर मदद की गुहार लगाई। विकास ने ट्वीट करके पूरे मामले से सोनू सूद को अवगत कराया।
इसके बाद सोनू सूद टीम के विशाल लांबा ने विनायक की सारी जानकारी लेकर मदद की प्रक्रिया शुरू की। हफ्तेभर में सोनू सूद फाउंडेशन की तरफ से विनायक के स्कूल की फीस जमा कर दी गई।
मां मीना देवी ने कहा कि सोनू सूद जीवन में मसीहा बनकर आए हैं। हम लोग आजीवन उनकी मदद को नहीं भूलेंगे।
सोनू सूद के हेल्प से हुआ था बच्चे के दिल का ऑपरेशन
बता दें कि विकास गुप्ता की पहल पर सोनू सूद की मदद से अभी हाल ही में जरीडीह बाजार के बच्चे के दिल का ऑपरेशन हुआ।
इधर, विनायक शुरू से ही पढ़ने में काफी तेज रहा है, उसका सपना चार्टर्ड अकाउंटेंट बनने का है। विनायक का कहना है कि सोनू सूद सर की वजह से मेरा सपना पूरा होता दिख रहा है और आगे भी सोनू सूद सर पर भरोसा है।