बोकारो एसपी ने चार पुलिस अफसरों को किया इधर से उधर

Central Desk
2 Min Read

बोकारो: एसपी चंदन कुमार झा ने चार पुलिस अफसरों को इधर से उधर किया है।

सेक्टर चार थाना इंचार्ज सुधीर सुरीन को कप्तान ने लाइन हाजिर कर दिया है।

बीते कुछ हफ्ते पहले ही इनकी पो¨स्टग सेक्टर छह थाना इंचार्ज से सेक्टर चार थाना इंचार्ज के पद पर हुई थी।

तबीयत खराब होने की वजह से इन्हें लाइन क्लोज किया गया।

इनकी जगह पर तकनीकी शाखा व साइबर सेल में पोस्टेड इंस्पेक्टर अमित रौशन कुल्लू को सेक्टर चार का नया थाना इंचार्ज बनाया गया है।

- Advertisement -
sikkim-ad

पुलिस केंद्र में तैनात नगेंद्र कुमार सिन्हा को तकनीकी शाखा व साइबर सेल का नया प्रभारी बनाया गया है।

पेंक नारायणपुर के नए थाना इंचार्ज सब इंस्पेक्टर सुधांशु श्रीवास्तव को बनाया गया है।

पेंक नारायणपुर थाना इंचार्ज अरुण कुमार शर्मा 31 जनवरी को सेवानिवृत्त हो गए थे।

इनकी जगह पर बीटीपीएस में बतौर कनीय अवर निरीक्षक तैनात सुधांशु को नया थाना इंचार्ज की कुर्सी कप्तान ने दी है।

इधर चर्चाओं पर भरोसा करें तो बहुत जल्द लंबे समय से एक जगह पर जमे सहायक अवर निरीक्षक व सब इंस्पेक्टर रैंक के अधिकारियों को इधर से उधर किया जाना है।

चास से लेकर शहर के थानों में कई ऐसे अफसर हैं जो बहुत समय से एक ही जगह पर पोस्टेड हैं।

Share This Article