बोकारो SP ने ईद से कई गांव का किया दौरा

उन्होंने ग्रामीणों और शांति समिति के सदस्यों से मुलाकात कर त्योहारों को शांति और सौहार्दपूर्ण वातावरण में आपसी भाईचारे के साथ मनाने की अपील की

News Update
1 Min Read
#image_title

Bokaro SP: आगामी ईद-उल-फितर, सरहुल और रामनवमी पर्वों को देखते हुए बोकारो SP ने जिले के सुरही नावाडीह (Surahi Navadih) का दौरा किया।

उन्होंने ग्रामीणों और शांति समिति के सदस्यों से मुलाकात कर त्योहारों को शांति और सौहार्दपूर्ण वातावरण में आपसी भाईचारे के साथ मनाने की अपील की। यह पहल झारखंड में सामुदायिक पुलिसिंग (community policing) के तहत की गई, ताकि इन महत्वपूर्ण उत्सवों के दौरान जिले में अमन-चैन बना रहे।

Share This Article