झारखंड में यहां सहारा इंडिया के एजेंट ने महिला के साथ की धोखाधड़ी, प्राथमिकी दर्ज

Central Desk
1 Min Read

बोकारो: सेक्टर चार थाना के निवासी किरण देवी ने संजय कुमार सिंह सहारा इंडिया के एजेंट के खिलाफ लिखित शिकायत देते हुए पुलिस से कार्रवाई की मांग की है।

आवेदन में कहा है कि वर्ष 2018 में संजय कुमार सिंह ने अपने आप को सहारा इंडिया का एजेंट बताते हुए प्रत्येक दिन 100 जमा करने की स्कीम में निवेश करने का प्रस्ताव दिया। इसके लिए उन्होंने एक छोटी सी डायरी दी।

खाते में मात्र दस हजार जमा किया गया

2018 से लेकर 2020 तक उसने संजय कुमार सिंह को कुल 40,400 दिए। इसका उल्लेख एजेंट की डायरी में किया गया है।

जब सेक्टर स्थित सहारा इंडिया का आफिस गई और पता किया तो उपस्थित कर्मचारियों ने बताया कि खाते में मात्र दस हजार जमा किया गया है।

पुलिस से राशि भुगतान कराने की गुहार

इस संबंध में एजेंट संजय कुमार सिंह से संपर्क किया तो उसने कहा कि किसी कारण बस उनका पैसा जमा नहीं कर पाए थे।

- Advertisement -
sikkim-ad

घर आइए वह बात बाकी बात करेंगे। जब एजेंट से पैसे की मांग की तो वह देने का भरोसा देता रहा और बाद में अभद्र व्यवहार करने लगा।

किरण ने पुलिस से राशि भुगतान कराने की गुहार लगाई है।

Share This Article