रांची: लालपुर थाना (Lalpur Police Station) क्षेत्र स्थित श्रेया गर्ल्स हॉस्टल (Shreya Girls Hostel) में रह रही एक छात्रा ने अपने कमरे में फंदे से लटक कर खुदकुशी (Suicide) कर ली।
घटना की सूचना हॉस्टल प्रबंधन (Hostel Management) ने बुधवार को पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया।
शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेजा गया
जानकारी के अनुसार छात्रा हॉस्टल में रहकर पढ़ाई कर रही थी। छात्रा की पहचान शगुफ्ता परवीन (Shagufta Parveen) के रूप में हुई है। वह बोकारो जिले के लालपनिया के सेराज आलम की पुत्री थी।
थाना प्रभारी राजीव कुमार ने बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए RIMS भेज दिया गया है।
छात्रा के Suicide की वजह का पता नहीं चल पाया है। घटना की जानकारी छात्रा के परिजनों को दे दी गई है।