बोकारो : शनिवार की देर रात को CCL कथारा क्षेत्र की जारंगडीह परियोजना की रेलवे साइडिंग (Railway Siding) में प्लेटफार्म नंबर 2 पर कोयला लोडेड मालगाड़ी (Coal Loaded Goods Train) की 5 बोगियां ट्रैक से उतर गईं।
घटना के 12 घंटे बाद भी बेपटरी हुई बोगियों को पटरी पर लाने के लिए ERT वैन नहीं पहुंची। कांटा बाबू संतोष कुमार गुप्ता ने बताया कि घटना की सूचना संबंधित विभाग (Information Related Department) को दे दी गई है।
जारंगडीह परियोजना के पीओ परमानंद गुइन ने बताया कि घटना के कारणों का पता नहीं चल पाया है। रेलवे अधिकारियों से बात की जा रही है।
बाधित हो गई मुख्य सड़क
बोगियां बेपटरी होने से बाबू क्वार्टर, 16 नंबर कॉलोनी व मांझी टोला जाने वाली मुख्य सड़क बाधित हो गई। इससे राहगीरों व कॉलोनी वासियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जारंगडीह अस्पताल जाने वाले मरीजों व अस्पताल कर्मियों (Patients and Hospital Staff) को भी परेशानी हो रही है।