CRPF 26 बटालियन के जवान ने गोली मारकर ले ली अपनी जान…

इस संबंध में रहावन ओपी के थाना प्रभारी सुनील कुमार (Sunil Kumar) ने बताया कि मंगलवार को CRPF 26 battalion के रामबाबू राय (40) ने अपने ही राइफल से गोली चला ली, जिस कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई

News Aroma Media
1 Min Read

CRPF 26 Battalion Soldier Suicide : जिले के गोमिया प्रखंड अंतर्गत उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र झुमरा के निकट रहावन कैंप (Rahawan Camp) में CRPF 26 बटालियन के एक जवान ने सर्विस राइफल (Service Rifle) से गोली मारकर आत्महत्या कर ली।

इस संबंध में रहावन ओपी के थाना प्रभारी सुनील कुमार (Sunil Kumar) ने बताया कि मंगलवार को CRPF 26 battalion के रामबाबू राय (40) ने अपने ही राइफल से गोली चला ली, जिस कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने पर वे रहावन कैंप पहुंचे और घटना की जानकारी ली।

बताया जाता है कि रामबाबू राय (Rambabu Rai) रामगढ़ जिले के पतरातू स्थित रंका के रहने वाले थे। उनके दो बच्चे हैं। शव का Post Mortem तेनुघाट अनुमंडलीय अस्पताल में कराया गया है। घटना की जांच-पड़ताल की जा रही है।

Share This Article