बोकारो: बालीडीह थाना इलाके के गोड़ाबाली गांव में रहने वाले विकास बागती की पत्नी अष्टमी बागती (20) की संदेहास्पद मौत का मामला सामने आया है।
उसके बाद मृतका के मायके वालों ने बालीडीह थाना में ससुराल वालों पर दहेज के लिए हत्या करने का आरोप जड़ा है।
घटना को लेकर पुलिस ने बताया कि मृतका ने कमरे को बंद कर साड़ी के फंदे से पंखे से लटकर जान दे दी थी, लेकिन जब पुलिस पहंुची, तो शव घर के कमरे में पड़ा था।
ऐसे में पुलिस भी पूरे मामले को संदेहास्पद मानते हुए हत्या की प्राथमिकी दर्ज कर ली है। मृतका के मां पारुल बागती ने कहा कि उनकी बेटी का विवाह बीते 21 जून को विकास के साथ हुआ था।
शादी के बाद से ही उसके ससुराल के लोगों ने दहेज के लिए उसे प्रताड़ित करना शुरू कर दिया था। घटना से एक दिन पूर्व रात में वह अपने पति से कह रही थी, उसका मन ससुराल में लगातार प्रताड़ना के कारण नहीं लग रहा है।
इसलिए, उसे पुरुलिया जिले के झालदा स्थित मायके पहंुचा दे। वहीं, दूसरे दिन ही सुबह में खबर मिली की उनकी बेटी ने फंदे से लटक कर जान दे दी है, लेकिन जब वहां पर पहंुचे, तो शव जमीन पड़ा था।
ससुराल वाले कह रहे थे, वह इलाज कराने ले गए थे, लेकिन वह बच नहीं सकी। इस बीच बालीडीह पुलिस भी पहंुची और पूरे परिवार को थाना ले गई।
जहां दूसरे दिन पोस्टमार्टम के बाद शव ससुराल वालों को सौंप दिया। मायके वालों का कहना है कि अष्टमी को ससुराल के लोग पल्सर बाइक, स्मार्ट मोबाइल के अलावे दो लाख रुपए मांग रहे थे। घटना के बाद पुलिस ने दहेज हत्या की प्राथमिकी दर्ज की है।