टाटा स्टील ने मैनेजर से DGM लेवल के साथ अधिकारियों का चेंज किया विभाग, नोटिफिकेशन जारी

इस संबंध में प्रबंधन की ओर से नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है

News Aroma Media
1 Min Read

बोकारो : बोकारो स्टील प्लांट (Bokaro Steel Plant) की विभिन्न यूनिट में काम करनेवाले मैनेजर से DJM स्तर के 7 अधिकारियों का विभाग चेंज (Officers Department Change) कर दिया गया है। इस संबंध में प्रबंधन की ओर से नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है।

नोटिफिकेशन के अनुसार, DJM राजेश सिंह को HRD ,DGM गणेश सिंह को माइनिंग,सीनियर मैनेजर सुश्मिता को CCNW,मैनेजर प्रेरणा कुमार को विजिलेंस,DGM नवनीत कुमार को विजिलेंस,AJM सुमित कुमार को AJM विजिलेंस,मैनेजर चंद्र कमल सिंह को विजिलेंस में ट्रांसफर कर दिया गया है।

Share This Article