बोकारोः मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन द्वारा लांच किए गए जय गुरु जी एप एवं डिजिटल तकनीक (Jai Guru Ji App and Digital Technology) से पढ़ाई कराने को लेकर झारखंड सरकार की मंत्री बेबी देवी की अध्यक्षता में भंडारीदह आवासीय कार्यालय में शिक्षकों की बैठक (Teachers Meeting) की गई। बैठक शिक्षा में गुणात्मक सुधार एवं स्मार्ट क्लासेस चालू करने को लेकर की गई।
बैठक में शामिल लोग
बैठक में बेरमो SDO शैलेश कुमार, बोकारो जिला शिक्षा अधीक्षक जगरनाथ लोहरा और युवा समाजसेवी अखिलेश महतो ऊर्फ राजू मुख्य रूप से मौजूद थे।
जिला शिक्षा अधीक्षक ने कहा कि अगर किसी विद्यालय में शिक्षकों की संख्या अधिक है और आसपास के किसी विद्यालय में शिक्षकों का अभाव है तो वे स्वेच्छा से दूसरे विद्यालय में पढ़ाने में दिलचस्पी रखें। साथ ही मतदाता सूची को लेकर अभियान में बढ़-चढ़कर सहयोग करने की बात कही।
प्रत्येक अभिभावक अपने बच्चों को स्कूल-कॉलेज भेजें
नावाडीह एवं चन्द्रपुरा अंचल के वरीय शिक्षक व शिक्षिकाओं के साथ इस बैठक में मंत्री ने कहा की दिवंगत शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो (Jagarnath Mahato) का सपना पूरे प्रदेश में आधारभूत संरचनाओं को स्थापित कर समाज के हर बच्चों को बेहतर शैक्षणिक माहौल देते हुए शिक्षित करना था।
उनके सपने को साकार करने के लिए झारखंड के प्रत्येक अभिभावक अपने बच्चों को स्कूल-कॉलेज भेजने का काम करें।